Traders Union Haldwani  protest against crime rate incidents in Haldwani Uttrakhand 

2018-07-11 958

शहर लगातार बढ़ रही अपराधिक घटनाओं के विरोध में तमाम व्यापारिक व महिला संगठनों ने प्रदर्शन कर हत्या व डकैती की घटनाओं का खुलासा करने की मांग की। व्यापारी संगठनों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही घटनाओं का खुलासा नहीं हुआ तो वह पुलिस के खिलाफ आंदोलन करेंगे। इस दौरान अपराधिक घटनाओं को रोकने में नाकाम एसएसपी को घटनाए जाने की मांग की गई।

https://www.livehindustan.com/uttarakhand/haldwani/story-traders-on-the-streets-in-protest-against-rising-crime-incidents-in-haldwani-2062514.html